HARYANA CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER
HARYANA CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER – हमने आपकी सहायता के लिए कुछ प्र्शन की LIST तैयार की है जोकि HARYANA CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2018 से जुडी हुए है ये सभी प्र्शन हटत 2019 की परीक्षा मै आने वाले है। कुछ लोग जो हमारी को डेली विजिट करते है उनकी मदद करने के लिए ये गेस वर्क तैयार किया गया है। कृपया करके निचे दिए गए सभी प्रश्नो को ध्यान से पड़े।
QUESTIONS – ANSWERS
- हरियाणा विधानसभा सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली की दरों को कम करने का फैसला सुनाया । जिससे प्रदेश के करीब 41 लाख बिजली उपभोगताओं को लाभ मिलेगा । यह नई दरे अब अक्तूबर महीने से लागू कर दी जाएंगी
[table id=17 /]
- हरियाणा का कौन – सा शहर देश का पहला ऐसा शहर । बनेगा , जहां जगह – जगह पैनिक बटन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी
—पंचकूला
- हरियाणा की माटी पर आधारित प्रसिद्ध वेब सिरीज ‘ सारे जहां से अच्छा ‘ का चौथे एपिसोड आज रिलीज हो गया , जिसमे हिसार के उमरा गांव की आर्चरी एकेडमी पर डॉक्यूमेन्ट्री बनाई गयी है , इसे किसने व कहाँ रिलीज़ किया
—वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने उमरा के आर्चरी ग्राउंड में । ” हरियाणा स्टेट गल्र्ज़ आर्चरी प्रतियोगिता ” की ओपनिंग सेरेमेनी के दौरान रिलीज़ किया गया
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन व भत्तों में हर वर्ष 200 रुपये की वृद्धि कर 1 नवम्बर , 2018 से कितनी कर दी है
—18०० रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये
- देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुती जल्द ही हरियाणा प्रदेश में तीसरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कहाँ खोलने जा रही है
—सोहना
- देश के 10 नगर निगमों में चुनावों को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है , जिसके लिए हरियाणा नगरनिगम अधिनियम , 1994 में संशोधन किया जाएगा । यह फैसला क्या है
—अब मेयर के लिए लोग सीधे वोट डालेंगे । पहले लोग अपना पार्षद चुनते थे जो बाद में अपने मेयर चुनते थे ।
- हरियाणा के दो पर्वतारोहियों ने अभी हाल ही में यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एल्ब्रुस पर देश का तिरंगा फहराकर मान बढ़ाया है
—हिसार की शिवांगी पाठक और रोहताश । खिलोरी ने
- प्रजनन दर को कम करने व परिवार नियोजन को बढ़ावा देने | के लिए हरियाणा सरकार ने अब नसबंदी ऑपरेशन फेल । होने पर क्षतिपूर्ण राशि को दोगुना कर दिया है , अब यह बढ़ा कर कितनी कर दी गई है
—3० हजार से बढ़ाकर 60 हजार रूपये
- हरियाणा के किस खिलाड़ी ने कोरिया में चल रही वल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया
—सोनीपत के रहने वाले अंकुर मित्तल ने
- हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा गत दिवस इंडियन ऑयल कारपोरेशन के साथ राज्य सरकार ने एक समझौता किया है । यह समझोता क्या है
—इस समझौते के तहत राज्य के किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली से एथनॉल तैयार किया जाएगा
- हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए दूध बिक्री पर उपकर ( सैस ) दर कम करने को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान की है , यह अब कितना क्र दिया गया है
—10 पैसे प्रति लीटर से घटाकर 5 पैसे प्रति लीटर
- हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक सितंबर
—2018 के लिए संशोधित डेटशीट जारी की ।
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में मंत्री और क़द्दावर नेता का अभी हाल ही में देर रात निधन हो गया , वो करीब 85 साल की । उम्र के थे , उनका क्या नाम है
—शिव चरण शर्मा
- हिंदी दिवस कब मनाया जाता है
—14 सितंबर को
18वें एशियाई खेलों में अपना दम दिखाने वाले खिलाड़ियों को 25 सितंबर को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन अवार्ड दिया जाएगा । इसमें देश के 20 खिलाड़ी । शामिल है , जिसमें हरियाणा के चार खिलाड़ियों के नाम भी हैं । खेल मंत्रालय द्वारा अर्जुन अवार्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में हरियाणा के किन खिलाडिओं को शामिल किया गया है
(1 . पानीपत से जवेलिन थ्रो गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा
2 . सोनीपत से विश्व नंबर वन शूटर अंकित मित्तल
3 . रोहतक से रेसलर सुमित मलिक
4 . हिसार से वुशु खिलाड़ी पूजा कादियान)
- पोलैंड में हुए 13वे इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में । हरियाणा की किस बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम तो रोशन किया है
—कैथल के गांव मानस की बेटी कोमल भाल ने
- बहादुरगढ़ की एचएल सिटी के स्वीमिंग पूल में रविवार सुबह आठ बजे हरियाणा के सब जूनियर और जूनियर तैराकों ने स्वीमिंग मैराथन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है , यह रिकॉर्ड क्या है
—बिना रूके बिना थके महज 10 घंटे 31 मिनट में 200 किलोमीटर स्वीमोथोंन का
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड राज्यों की सीमा के साथ लगती यमुना नदी की सहायक टोन्स नदी पर किशाऊ बांध के निर्माण के लिए अपना अनापति प्रमाण पत्र दे दिया है । इस बांध के निर्माण से हरियाणा को क्या लाभ मिलेगा
—709 क्यूसिक अतिरिक्त पेयजल और सिंचाई के लिए जल प्राप्त होगा ।
- टीवी के सबसे बड़े रियेलिटी शो बिग बॉस के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है । इस बार भी बिग बॉस में हरियाणा के किन दो गाबरुयों ने एंट्री ली है
—निर्मल सिंह और रोमिल चौधरी ने
- हरियाणा के सरकारी स्कूलों में स्कूल – यूनिफॉर्म की ग्रांट को लगभग दो गुना कर दिया गया है जिससे 14 लाख 61 , 000 बच्चों को लाभ होगा , अब यह बढाकर कितना कर दिया गया है
—प्रथम कक्षा से 8वीं कक्षा तक 400 रुपये प्रति विद्यार्थी यूनिफॉर्म के लिए दिया जाता था परंतु अब प्रथम कक्षा से लेकर 5वीं कक्षा तक 8०० रुपये तथा 6वीं कक्षा से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 1 , ००० रुपये ग्रांट के शुरू किए गए हैं ।
- हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से किस IAS अधिकारी को अमित कुमार अग्रवाल की प्रशिक्षण या अवकाश अवधि के दौरान राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है
—विजय सिंह दहिया , श्रम आयुक्त और सचिव श्रम विभाग को
- हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में । खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन कब किया जाएगा
—23 से 25 अक्तूबर तक
- हरियाणा सरकार ने उचित ढंग से कब ‘ हरियाणा वीर एवं । शहीदी दिवस ‘ मनाने का निर्णय लिया है
—23 सितम्बर को
- देशव्यापी आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को कहाँ से करेंगे
—रांची से
Haryana Current Affairs September के ये प्र्शन अक्सर exam मै पूछे जाते है और में आशा करता हु कि ये आपको परीक्षा मई उत्तीर्ण होने में मदद करेंगे। अगर आपको और किसी प्रकार के सहायता चाहिए तो आप हमे contact करे। हमारा email address है pdffiles.in@gmail.com
Leave a Comment