HTET

Haryana Current Affairs June 2018 in Hindi

HARYANA CURRENT AFFAIRS JUNE

HARYANA CURRENT AFFAIRS JUNE – हमने आपकी सहायता के लिए कुछ प्र्शन की LIST तैयार की है जोकि HARYANA CURRENT AFFAIRS JUNE  2018 से जुडी हुए है ये सभी प्र्शन हटत 2019 की परीक्षा मै आने वाले है। कुछ लोग जो हमारी को डेली विजिट करते है उनकी मदद करने के लिए ये गेस वर्क तैयार किया गया है। कृपया करके निचे दिए गए सभी प्रश्नो को ध्यान से पड़े।

QUESTIONS – ANSWERS

  • देश की परिवहन व्यवस्था में क्रांति लाने के लिए केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाएं और परिवहन सेवाओं से लैस बस पोर्ट विकसित किया जाएगा

—सोनीपत के चौहान जोशी

  • हरियाणा की किस खिलाड़ी ने जापान में आयोजित एशियन जूडो – कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया है

—मानेसर की वंदना ने ।

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव लूला अहीर का नाम बदलने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है , इसका न्य नाम क्या रखा गया है

—कृष्ण नगर

  • हरियाणा सरकार ने प्रदेश में वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत कहाँ पर सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल स्थापित करने का निर्णय लिया है

—अम्बाला के गांव मंगलाई में

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के शहरों में मकान मालिकों और किराएदारों के विवादों के समाधान के लिए कौन – सा अधिनियम लागू करने का निर्णय लिया है 

—हरियाणा शहरी किराएदारी अधिनियम , 2018

  • मूल रूप से हरियाणा के रहने वाली किस महिला ने मिसेज यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया , बेस्ट इन नेशनल कॉस्ट्यूम और स्पोर्टस वियर का खिताब जीता

—हरियाणा के हांसी के छोटे से गांव गंगनखेड़ी की पूनम जाखड़

  • हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से 10वीं की परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों के लिए इंजिनियरिंग और डॉक्टरी की दो साल की पढाई निशुल्क मिलेगी । इस योजना को नाम दिया गया है 

—सुपर – 100

  • आईआईटी कानपुर ( IIT Kanpur ) ने जेईई एडवांस 2018 ( JEE Advanced Result 2018 ) के परिणाम घोषित किए

—चंडीगढ़ के प्रणव गोयल ने 360 में से 337 अंक प्राप्त कर टॉप किया

  • हरियाणा सरकार ने सरकारी दफ्तरों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों के निवारण के लिए मुख्य सचिव के कार्यालय की आंतरिक शिकायत समिति गठन किया है । इस समिति के अध्यक्ष कौन होंगे 

—सहकारिता और सतर्कता विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू

  • भारत की सबसे ऊंची और दुनिया की तीन सबसे ऊंची चोटियों में शुमार कंचनजंगा पर तिरंगा फहराने वाले पहले हरियाणवी कौन बन गए हैं

—झज्जर के दुबलधन माजरा गांव के पर्वतारोही गौरव कादियान

  • अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हरियाणा के किस खिलाड़ी का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है

—करनाल के कस्बा तरावडी के 26 वर्षीय युवक नवदीप का

  • हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड , भिवानी द्वारा 10वीं और 12वीं के सभी विषयों की कम्पार्टमेंट / आंशिक अंक सुधार / अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस परीक्षाएं जुलाई

—2018 एक ही दिन 14 जुलाई ( शनिवार ) को आयोजित की जाएगी ।

  • हरियाणा सरकार ने राज्य में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को सस्ती बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए कौन – सी योजना अधिसूचित की है जिसके तहत , ‘ सी ‘ और ‘ डी ‘ श्रेणी खंडों में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को बिजली । कनेक्शन जारी करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए दो रुपये प्रति यूनिट की पावर टैरिफ सब्सिडी प्रदान की जाएगी

—पावर टैरिफ सब्सिडी योजना

  • भारत सरकार ने तुरंत प्रभाव से आदेश जारी कर किसे चंडीगढ़ पुलिस का डीजीपी नियुक्त किया है

—आईपीएस अधिकारी संजय बैनीवाल को

  • हरियाणा सरकार ने एक पुरस्कार योजना चलाने का निर्णय लिया है जिसके लिए 2017 – 18 के लिए प्रदेश निर्यातकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं । इस योजना के तहत 9 अलग – अलग उद्योग श्रेणियों में तीन – तीन लाख रुपये के कुल 18 उत्कृष्ट निर्यातक पुरस्कार प्रदान किए . एंगे । इस योजना का क्या नाम है

—राज्य निर्यात पुरस्कार योजना

  • 20 जून से लेकर 15 जुलाई तक हरियाणा में किसानों को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा , जिसका मकसद पराली न जलाना है । पराली न जलाने को लेकर किसानों में जागरूकता बढ़ाई जाएगी

—किसान कल्याण अभियान

  • देश का दूसरा तिरुपति बालाजी मंदिर हरियाणा में कहां बनकर तैयार हो गया है

—धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में

  • रूस में 11 से 19 जून तक सम्पन्न हुई पांचवीं विश्व बधिर कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा के किन खिलाडिओं । ने पदक जीते

—अमित कृष्ण ने 7० कि . ग्रा . भार वर्ग में स्वर्ण पदक व रितिक ने 51 कि . ग्रा . और अजय कुमार ने 65 कि . ग्रा . भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किये ।

  • केंद्र सरकार ने किसे हरियाणवी संस्कृति का प्रचार करने के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है

—वरिष्ठ IAS अधिकारी एंव विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव डॉ . नीना मलहोत्रा को

  • गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद अब हरियाणा का कौन – सा शहर तीसरा मेट्रो सिटी बन जाएगा

—बहादुरगढ़

  • 21 जुलाई से लंदन में होने वाले महिला हॉकी विश्व कप के लिए हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला टीम की घोषणा की है । यह टीम इस साल में खेलेगी । इस टीम का कप्तान किसे बनाया गया है

—RAMPAL

  • हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद की रहने वाली रानी रामपाल कोहरियाणा का कौन – सा गाँव देश में पहला ऐसा गांव बन गया है जिस गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से ऐसा प्रस्ताव पारित किया है कि गांव की बेटियों को वहीं ब्याह किया जाएगा जिस घर में शौचालय होगा 

—सिरसा जिले का गांव गोदिका

  • देश में सभी राज्यों की पुलिस पर किए गए सर्वो में काम के मुताबिक देश में सबसे फास्टेस्ट पासपोर्ट की वेरिफिकेशन और फायर गेम्स में किस राज्य की पुलिस पहले नंबर पर आई है

—हरियाणा पुलिस

  • इंडोनेशिया में मिसेज इंडिया इंडोनेशिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप कौन रही

—करनाल शहर की अमिता शर्मा

  • जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप चैंपियनशिप में 10 मीटर वुमन एयर पिस्टल प्रतियोगिता में हरियाणा की किस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है

—मनु भाकर ने

  • हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ . अशोक तंवर ने चंडीगढ़ में एक प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया जिसके अधीन हरियाणा महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सीधा वार्तालाप करने की सुविधा होगी । इस प्रोजेक्ट का क्या नाम रखा गया है

—महिला शक्ति प्रोजेक्ट

  • इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन ( आईबीएफएफ ) के आयोजित चैंपियनशिप में बॉडी बिल्डिंग मिस्टर वर्ल्ड का खिताब हरियाणा के किस खिलाड़ी ने अपने नाम किया

—सोनीपत के गांव राठधना के जगजीत सिरोहा ने

  • देश में इस तरह की यह पहली जेल होगी जिसने इस तरह जेल से ऑडर करके आम लोगों के घर खाना भेजने का काम शुरू किया हो , यह कहाँ शुरू किया गया है

—चंडीगढ़ की बुडैल मॉडल जेल में

  • देश के गृह मंत्री राजनाथ 21 जुलाई को हरियाणा किस पुलिस कैडेट कोर की शुरूआत करेंगे

—गुरूग्राम

  • हरियाणा से किस कांग्रेस राज्यसभा सांसद को राजस्थान में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन नियुक्त किया गया है

—सांसद कुमारी सैलजा को

  • हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य सहकारी आवास प्रसंघ लिमिटेड का चेयरमैन किसे नियुक्त किया है

—जींद के डॉ० ओम प्रकाश पहल को

Haryana Current Affairs June  के ये प्र्शन अक्सर exam मै पूछे जाते है और में आशा करता हु कि ये आपको परीक्षा मई उत्तीर्ण होने में मदद करेंगे।  अगर आपको और किसी प्रकार के सहायता चाहिए तो आप हमे contact करे। हमारा email address है pdffiles.in@gmail.com

About the author

Manish

Leave a Comment