HTET

Haryana Current Affairs October 2018 in Hindi

HARYANA CURRENT AFFAIRS OCTOBER

HARYANA CURRENT AFFAIRS OCTOBER – हमने आपकी सहायता के लिए कुछ प्र्शन की LIST तैयार की है जोकि HARYANA CURRENT AFFAIRS OCTOBER  2018 से जुडी हुए है ये सभी प्र्शन हटत 2019 की परीक्षा मै आने वाले है। कुछ लोग जो हमारी को डेली विजिट करते है उनकी मदद करने के लिए ये गेस वर्क तैयार किया गया है। कृपया करके निचे दिए गए सभी प्रश्नो को ध्यान से पड़े।

QUESTIONS – ANSWERS

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नंबरदारों के मानदेय को दोगुणा करने के घोषणा करने के अलावा प्रदेश के प्रत्येक नंबरदार को मोबाइल फोन देने व उन्हें आयुष्मान योजना में शामिल करने जैसी कई सौगातें दी हैं , अब यह बढकर कितना हो गया है 

—1500 रुपये की बजाय 3००० रुपये रुपये प्रतिमाह

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभी हाल ही में किन दो बांध के लिए समझौता करने की सहमति प्रदान कर दी है ।

—किशाऊ और रेणुका बांध

हरियाणा के किस जिले में करीब 100 एकड़ में फार्मा पार्क ‘ का निर्माण किया जाएगा जिसमें फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में कंपनियां लगाने वाले लोगों को विशेष रियायतें व सुविधाएं दी जाएंगी । इस ‘ फार्मा पार्क ‘ में करीब 3 , 000 करोड़ रूपए का निवेश होने की संभावना है जिससे करीब 33 , ००० लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है । 

—करनाल में

  • हरियाणा सरकार ने पहली जुलाई , 2018 से अपने पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में वृद्धि करने की घोषणा की है । यह बढ़ोतरी कितने प्रतिशत की है

—2 प्रतिशत की

  • युथ ओलंपिक गेम्स में हरियाणा के किस तीरंदाज ने सिल्वर मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है

—हिसार के उमरा गांव के आकाश मलिक ने

  • ऑल इंडिया कांग्रेस में पहली बार मेडिकल प्रकोष्ठ का गठन किया गया है । इस मेडिकल प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किसे किया गया है 

—हरियाणा के डॉ . विपिन सांगवान को

  • आज दशहरे के पर्व पर विश्व के सबसे ऊंचे रावण के पुतले काकहाँ दहन किया गया जो की ईको फ्रेंडली भी था , यह । पुतला 210 फीट की ऊंचाई का था , जो कि विश्व में अब तक का सबसे बड़ा पुतला था और इसकी ऊंचाई के रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है

—पंचकूला में

  • हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से इस वर्ष पिंजौर गार्डन में 11वा हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन कब किया जाएगा 

—19 से 21 अक्टूबर तक

Haryana Current Affairs October के ये प्र्शन अक्सर exam मै पूछे जाते है और में आशा करता हु कि ये आपको परीक्षा मई उत्तीर्ण होने में मदद करेंगे।  अगर आपको और किसी प्रकार के सहायता चाहिए तो आप हमे contact करे। हमारा email address है pdffiles.in@gmail.com

About the author

Manish

Leave a Comment