HARYANA CURRENT AFFAIRS NOVEMBER
HARYANA CURRENT AFFAIRS NOVEMBER – हमने आपकी सहायता के लिए कुछ प्र्शन की LIST तैयार की है जोकि HARYANA CURRENT AFFAIRS NOVEMBER 2018 से जुडी हुए है ये सभी प्र्शन हटत 2019 की परीक्षा मै आने वाले है। कुछ लोग जो हमारी को डेली विजिट करते है उनकी मदद करने के लिए ये गेस वर्क तैयार किया गया है। कृपया करके निचे दिए गए सभी प्रश्नो को ध्यान से पड़े।
QUESTIONS – ANSWERS
- हरियाणा दिवस
—1 नवम्बर
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री – कृष्ण कुमार बेदी हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल द्वारा देश के पहले खादी ऑनलाइन बिक्री केन्द्र की कहाँ शुरूआत की गई
—पंचकूला के सैक्टर 2 स्थित खादी भवन में
- भारत सरकार ने हरियाणा के एक वरिष्ठ पत्रकार को 2 वर्ष के लिए रेल मंत्रालय बोर्ड ( एनआरयूसीसी ) का सलाहकार सदस्य नियुक्त किया है , उनका क्या नाम है
—राणा ओबरॉय को
- राज्य सरकार समाज ने में फैली सामाजिक बुराइयों जैसे जात – पात आदि को खत्म करने के लिएमुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अन्तरजातीय विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर कितना क्र दिया है
—1 लाख 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख 50 हजार कर दिया है
- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्णा मुरारी ने 13 नवम्बर को किसे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ( जज ) के रूप में शपथ दिलाई
—न्यायामूर्ति राजीव शर्मा को
- हरियाणा नगर निगम अधिनियम , 1994 की धारा – 8बी में किए गए प्रावधान के अनुसार , हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम के मेयर के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए व्यय की सीमा के रूप में कितने रूपये निर्धारित किए गए हैं
—20 लाख रुपये
- हरियाणा में आयोजित हरियाणा की पहली सीएसआर समिट – 2018 में आज 23 कंपनियों ने हरियाणा में लगभग 177 करोड़ 49 लाख रूपये के सीएसआर फंड से विकास कार्य करवाने की घोषणा की , यह समिट कहाँ आयोजित की गयी
—गुरूग्राम में
- हरियाणा में दो नगर पालिका और बनाई गई है जिसके प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंजूरी दे दी है । जिसके बाद अब प्रदेश में नगरपालिकाओं की संख्या 53 से बढ़कर 55 होगी , यह कौन – सी नई नगरपालिका होंगी
—कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद और हिसार के सिसाय को नगर पालिका का दर्जा दिया जाएगा ।
- प्रदेश के इतिहास में पहली बार नगर निगमों के मेयर का सीधा चुनाव होगा , हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने पांच नगर निगमों व दो नगरपालिकाओं में चुनाव के लिए । अधिसूचना जारी कर दी है । नगर निकाय की इन संस्थाओं में 16 दिसबंर 2018 को चुनाव होंगे । इससे पहले चुने गए पार्षदों द्वारा ही मेयर का चुनाव किया जाता था , यह चुनाव कहाँ होंगे
—हिसार , रोहतक , यमुनानगर , पानीपत एवं करनाल नगर निगम तथा जाखल मंडी ( फतेहाबाद ) व पुंडरी ( कैथल ) नगरपालिका
अल्बेनिया में हुए मिस ग्लोबल 2018 में नेशनल कॉस्यूम अवॉर्ड जीतकर हरियाणा की किस बेटी ने पूरे देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है
—फरीदाबाद की जसमीत कौर ने
- हरियाणा में 19 नवंबर से शुरू होकर 23 नवंबर तक कार्तिक की पुर्णिमा को पाँच दिवसीय प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक कपाल मोचन मेले का आयोजन कहाँ किया जा रहा है
—यमुनानगर के बिलासपुर में
- भिवानी बॉक्सिंग क्लब ( बीबीसी ) में गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जगदीश की एक शिष्या ने हाल ही में संपन्न हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत । पदक प्राप्त किया है , उनका क्या नाम है
—सोनिया चहल ने
- महान क्रांतिकारी व समाज सुधारक सर छोटूराम जयंती
—24 नवम्बर
- झज्जर की बेटी गोल्डन गर्ल ने त्रिवेन्द्रम में आयोजित प्रतियोगिता में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर हरियाणा का नाम एक बार फिर से देश में रोशन किया । इस गोल्डन गर्ल का क्या नाम है
—शूटर मनु भाकर
- हरियाणा में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने स्काइडाइविंग एयरो खेल शुरू किया है , यह कहाँ शुरू किया जाएगा
—बाछोद हवाई पट्टी , नारनौल एयरोड्रोम में
- हरियाणा सरकार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी किसे नियुक्त किया है
—IAS अधिकारी राजीव रंजन को
- 24 नवंबर को दिल्ली में ग्लोबल इंडिया इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ओर से मिस इंडिया एशिया 2018 का खिताब किसने हासिल किया
—गांव नीमवाला प्लाट के किसान परिवार की बेटी मनदीप शेरगिल ने
- हिमाचल में 23वीं नार्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 53 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की किस बेटी ने शानदार प्रदर्शन कर दो रजत पदक हासिल किए हैं
—बहादुरगढ़ के जटवाड़ा गाँव की मधु राठी ने
- हरियाणा की किस बेटी ने केवल 13 वर्ष की उम्र में सी बी एस ई की वडोदरा ( गुजरात ) में हुई राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में टीम इवेंट में रजत व मिक्स्ड डबल में कांस्य पदक प्राप्त करके प्रदेश का नाम रोशन किया है
—हिसार की बेटी आफरीन बिश्नोई ने
- विश्व प्रसिद्ध वेबसाइट apolitical जिसकी शुरुआत 2015 हुई थी जिसने सरकार , ब्यूरोक्रेसी और जनता के बीच चर्चा करने का मंच स्थापित किया , ने अपनी वेबसाइट पर 2018 की एक सूची पेश की है जिसमें पूरी दुनिया के 100 प्रभावशाली युवा लोगों को शामिल किया गया है , इन 100 लोगो में हरियाणा के किस युवा नेता का नाम शामिल है
—हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ।
- हरियाणा में अक्षय ऊर्जा को बढावा देने के लिए एक योजना की घोषणा की है , जिसके तहत उपभोक्ताओं को एक बेहतरीन सोलर होम सिस्टम प्रदान किया जाएगा । इस सिस्टम को लेने के लिए सरकार की ओर से 15 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी इस योजना का क्या नाम है ।
—मनोहर ज्योति योजना
Haryana Current Affairs November के ये प्र्शन अक्सर exam मै पूछे जाते है और में आशा करता हु कि ये आपको परीक्षा मई उत्तीर्ण होने में मदद करेंगे। अगर आपको और किसी प्रकार के सहायता चाहिए तो आप हमे contact करे। हमारा email address है pdffiles.in@gmail.com
Leave a Comment