HARYANA CURRENT AFFAIRS APRIL
HARYANA CURRENT AFFAIRS APRIL – हमने आपकी सहायता के लिए कुछ प्र्शन की LIST तैयार की है जोकि HARYANA CURRENT AFFAIRS APRIL 2018 से जुडी हुए है ये सभी प्र्शन हटत 2019 की परीक्षा मै आने वाले है। कुछ लोग जो हमारी को डेली विजिट करते है उनकी मदद करने के लिए ये गेस वर्क तैयार किया गया है। कृपया करके निचे दिए गए सभी प्रश्नो को ध्यान से पड़े।
QUESTIONS – ANSWERS
- ग्वालियर में हुई नैशनल जिमैस्टिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा की किस खिलाड़ी ने 10 पदक जीते
—गांव वजीरपुर की 8 साल की माही चौहान ने
- शिक्षा के प्रति समर्पण एवं उल्लेखनीय सृजनात्मक कार्य के लिए किसे हरियाणा शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया
—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर चंदीला में अंग्रेजी प्रवक्ता राजेश रानी
- सरकार के प्रोत्साहन प्रयासों के बावजूद पलवल एवं फरीदाबाद जिलों के 40 हजार परिवारों के पास अभी भी एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं है । ऐसे सभी परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सर्वेक्षण एवं एक बड़ी मुहिम चलाने का फैसला लिया है । आगामी 20 अप्रैल को इसी उद्देश्य से किस रूप में मनाया जाएगा
—उज्ज्वला दिवस के रूप में
- हरियाणा के उद्योग मंत्री कौन हैं
—विपुल गोयल
- हायर ऐजुकेशन डिपार्टमेंट ने अब हरियाणा के स्टूडेंट्स के लिए चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत क्या आदेश जारी किए हैं
—स्टूडेंट्स दाखिला लेने के बाद किसी भी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर सकेंगे ( यूनिवर्सिटी बदलने की होगी छूट )
- हरियाणा सरकार के साढ़े तीन साल के दौरान किए गए कामों को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक पत्रिका का विमोचन किया गया , इस पत्रिका का क्या नाम है
—हमारा हरियाणा
- सोनीपत के ‘ बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ ‘ की ब्रांड अंबेसडर किसे बनाया गया है
—UPSC 2nd रैंक अनु कुमारी
- हरियाणा सरकार ने किस महिला खिलाड़ी को दो स्वास्थ्य – संबंधित कार्यक्रमों के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
—अंतरराष्ट्रीय शूटर गौरी शोरान को नगर निगम
- फायर सर्विस नियम 2016 के अनुसार शहर में उन सभी को फायर एनओसी लेना जरूरी है . जहां कमर्शल एक्टिविटी हो रही है । लोगों को फायर एनओसी लेने के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर ना काटने पड़े , इसके लिए राज्य सरकार ने क्या किया है
—फायर एनओसी के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
- प्रदेश के डीजीपी बी . एस . संधू ने जिला पुलिस प्रमुखों को जूनियर अफसरों के लिए क्या आदेश दिया है
—अब जूनियर अफसरों को एसएचओ के पदों पर तैनात नहीं किया जाएगा ।
- पौराणिक नदी सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए हरियाणा – हिमाचल सीमा पर डैम बनाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है , इस डैम का निर्माण कहाँ होना प्रस्तावित है
—हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सीमा पर आदिबद्री मंत्रा गांव में
- 13 से 15 अप्रैल तक मुंबई सेंट्रल में आयोजित हुई इंडोर मेयर कप नैशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में हरियाणा | के किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है
—15 वर्षीय जतिन सोनी ने
- हरियाणा में कौन सा जिला गेहूं उत्पादन में नंबर एक स्थान पर रहा
—पलवल जिला
- प्रदेश के स्कूलों में कितने से कम बच्चों का दाखिला हुआ है , तो उन्हें दूसरे स्कूल में मर्ज किया जाएगा या फिर बंद किया जाएगा
—20 या उससे कम
- सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन के अध्यक्ष कौन है
—सुनील जागलान
Haryana Current Affairs April के ये प्र्शन अक्सर exam मै पूछे जाते है और में आशा करता हु कि ये आपको परीक्षा मई उत्तीर्ण होने में मदद करेंगे। अगर आपको और किसी प्रकार के सहायता चाहिए तो आप हमे contact करे। हमारा email address है pdffiles.in@gmail.com
Leave a Comment