HTET

Haryana Current Affairs May 2018 in Hindi

HARYANA CURRENT AFFAIRS MAY

HARYANA CURRENT AFFAIRS MAY – हमने आपकी सहायता के लिए कुछ प्र्शन की LIST तैयार की है जोकि HARYANA CURRENT AFFAIRS MAY  2018 से जुडी हुए है ये सभी प्र्शन हटत 2019 की परीक्षा मै आने वाले है। कुछ लोग जो हमारी को डेली विजिट करते है उनकी मदद करने के लिए ये गेस वर्क तैयार किया गया है। कृपया करके निचे दिए गए सभी प्रश्नो को ध्यान से पड़े।

QUESTIONS – ANSWERS

  • पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है

—न्यायमूर्ति एके मित्तल ( अजय कुमार मित्तल )

  • पताया , थाईलैंड में आयोजित हुई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप ( International Karate Championship ) में 65 किलो भार वर्ग में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने गोल्ड जीता

—नितिन ने ( उपमंडल इंद्री के गांव इंद्रगढ़ का रहने वाला)

  • हरियाणा प्रशासन ने 2015 और दिसंबर 2017 के बीच लिंग अनुपात में 38 अंकों की उछाल का दावा किया है , अब यह बढकर कितना हो गया है 

—914 : 1000

  • World Health Organization ( WHO ) की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा का कौन सा शहर प्रदूषण के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है

—फरीदाबाद

  • एशिया का मेनचेस्टर किसे कहा जाता है

—फरीदाबाद

  • विश्व रेडक्रॉस दिवस 

—8 मई

  • हरियाणा की पहली पुलिस कमिश्नरी का गठन कहाँ किया गया था

—गुड़गांव में

  • 8 मई को गुड़गांव किंगडम ऑफ ड्रीम्स में विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस व सेंट जोंस ऐंबुलेंस हरियाणा की दो मोबाइल ऐप्लिकेशन का शुभांरभ राज्यपाल प्रो . कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा किया गया जिनकी मदद से देश में कहीं भी बैठकर कोई भी व्यक्ति हरियाणा में अपने जरुरतमंद परिचित की मदद कर सकेगा , इन दोनों ऐपस का क्या नाम है

—सेंट जोन्स एम्बुलेंस इंडिया ऐप और रेडक्रॉस वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऐप

  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय ( एमएजआरडी ) ने स्कूलों में व्यवसायीकरण योजना में बदलाव करते हुए क्या फैसला लिया है

—12वीं या इससे पहले की कक्षा में पेल होने पर भी मिलेगा वोकेशनल कोर्स का सर्टिफिकेट

  • नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI ) 31 मई को गाजियाबाद को हरियाणा के पलवल से जोड़ने वाले किस एक्सप्रेस वे को आम जनता के लिए खोलेगा

—ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस – वे

  • मोहन मिकिंस मैदान पर खेले गए थर्ड ऑल इंडिया राजपति मिश्रा मेमोरियल अंडर – 16 टूर्नामेंट को किसने जीत लिया है

—हरियाणा क्रिकेट अकैडमी ने

  • हूडा नियमों की जानकारी नहीं होने की वजह से अब तक ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट ( ओसी ) नहीं लेने वाले प्लॉट अलॉटियों को एक मौका दिया गया है , अब ओसी आवेदन के लिएलिए अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गई है

—31 मार्च , 2019 से पहले हुडा ऑफिस में आवेदन करना होगा

  • अध्यापकों की कमी और स्टूडेंट्स की अधिक संख्या को देखते हुए शिक्षा विभाग ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा ( डीएलएड ) धारक एचटेट परीक्षा पास करने के बाद किस कक्षा तक के छात्रों को पढ़ा सकेंगे
  • —8वीं तक
  • बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ओर से आयोजित एनेस कप चौथी पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने एसएल – 3 कैटिगरी के एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता 

—नितेश ने

  • केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री , उमा भारती ने 1 मई , 2018 को कहाँ से गोबर – धन ( गोबर – डीएचएएन DHAN ) योजना ( गैल्वेनाइजिंग ऑर्गेनिक जैव – कृषि संसाधन ) योजना शुरू की है 

—राष्ट्रीय डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट ( एनडीआरआई ) ऑडिटोरियम , करनाल , हरियाणा से

  • उज्बेकिस्तान के ताशकंद में सम्पन्न हुई एशियन कैडेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में महिला पहलवानों ने देश को दिलवाए सात पदक , एक गोल्ड शामिल , यह एकमात्र गोल्ड मैडल किसने जीता

—हरियाणा के जींद की अंशु ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में

  • मि . नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप में किस ने चैपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब जीता है 

—बॉडीबिल्डर चंदन झा ने

  • नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया ( NHAI ) के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार हरियाणा कैडर के किस आईएएस अधिकारी को मिला है

—IAS युद्धवीर सिंह मलिक

  • हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विदेश दौरे के दौरान ब्रिटेन के साथ कितने एमओयू साइन किए हैं

—10 एमओयू

  • कैबिनेट की बैठक में आज डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन द्वारा रखे गए फ्रेट विलेज के प्रपोजल को मंजूरी दे दी गई , यह फ्रेट विलेज कहाँ बनेगा

—हरियाणा के नांगल चौधरी में फ्रेट विलेज ( इंटिग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब )

  • विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट ( Mount Everest ) को हरियाणा की किस बेटी ने महज 16 वर्ष की आयु में फतेह कर देश के नाम एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है 

—हिसार की शिवांगी पाठक ने

  • 10 मई 2018 को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC ) की चेयरपर्सन के पद पर तुरंत प्रभाव से किसे नियुक्त किया गया है 

—आईएएस दीप्ति उमाशंकर को ( IAS Deepti Umashankar )

  • 18 मई 2018 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खरखौदा , सोनीपत में दीनबंधु छोटूराम कुश्ती अकादमी का । उद्घाटन करते हुए क्या घोषणा की

—सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्पोट्स स्कूल , राई ( सोनीपत ) को खेल विश्वविद्यालय ( Sports University ) का दर्जा दिया जाएगा , जो प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय होगा ।

  • हरियाणा रोजवेज के बेड़े में 650 नई बसें शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी मिल चुकी है , इन बसों के शामिल होने के बाद हरियाणा के पास कितनी बसें हो जाएगी

—5350 बसें

  • हरियाणा में कृषि , बागवानी मत्स्य पालन , पुष्प खेती व डेयरी , खारा पानी के उपयोग व जल स्त्रोतों की पुनः बहाली के क्षेत्रों में परस्पर सहयोग के लिए हरियाणा ने किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

—नीदरलैंड / हॉलैंड

  • हरियाणा के किस वरिष्ठ बीजेपी नेता को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओडीशा का राज्यपाल नियुक्त किया है ।

—सिरसा के प्रोफेसर गणेशी लाल को

  • सोनीपत – निफ्टम कुंडली के संस्थान में नव स्थापित उष्मायन केंद्र और खाद्य परीक्षा प्रयोगशाला का उद्घाटन 25 मई शुक्रवार को किसके द्वारा किया गया

—केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर वादल

  • हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कौन हैं 

—प्रो . रामबिलास शर्मा

  • हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री कौन हैं 

—डा . बनवारी लाल

  • हरियाणा के परिवहन मंत्री कौन हैं

—कृष्ण लाल पंवार

  • हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कौन हैं 

—श्री कर्णदेव कांबोज

  • हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कौन हैं

—कृष्ण बेदी हरियाणा के कृषि मंत्री कौन हैं

  • ओमप्रकाश धनखड़ हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन कौन हैं

—जस्टिस एसके मित्तल

  • अभी हाल ही में हरियाणा के फतेहाबाद जिले के ढाणी ढल्ट के रहने वाले किस पर्वतारोही ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया

—नवदीप बाजिया ने

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 मई 2018 को देश की सबसे प्रतिष्ठित सडक़ मार्ग परियोजना कुंडली गाजियाबाद 

—पलवल एक्सप्रेस – वे ( इस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस – वे ) का उदघाटन करेंगे ।

  • 26 मई 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर ने 23 एकड़ में 20 करोड़ से बनने वाले चालक प्रशिक्षण केंद्र निर्माण का शिलान्यास किया , यह कहाँ स्थित है 

—पेगा गांव ( जींद ) में

  • अभी हाल ही में सिरसा के झोरड़नाली गांव में जन्में 95 वर्षीय अंतर राष्ट्रीय बांसुरी वादक का निधन हो गया , उनका क्या नाम है 

—बाबा कांशी नाथ

  • हरियाणा के किन दो पुलिस अफसरों को एडिशनल डीजीपी नियुक्त किया गया है 

—आईपीएस आलोक मित्तल और आईपीएस अशविंद्र चावला को

  • हरियाणा प्रदेश की पहली A• ग्रेड व कैटेगरी वन यूनिवर्सिटी की सूची में किस यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है

—कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को

  • झारखंड में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हरियाणा की किस बेटी को प्रियंका चोपड़ा की मां द्वारा सिनेमा में अपने बेहतरीन काम के लिए सम्मान दिया गया

—सपना चौधरी को

  • कुछ दिन पहले सीएम खट्टर के OSD पद से इस्तीफा देने वाले किस शख्स को ( CONFED ) फेडरेशन ऑफ कंज्यूमर कॉपरेटिव होलसेल स्टोर का चेयरमैन नियुक्त किया गया है 

—कैप्टन भूपेंद्र सिंह को

Haryana Current Affairs May  के ये प्र्शन अक्सर exam मै पूछे जाते है और में आशा करता हु कि ये आपको परीक्षा मई उत्तीर्ण होने में मदद करेंगे।  अगर आपको और किसी प्रकार के सहायता चाहिए तो आप हमे contact करे। हमारा email address है pdffiles.in@gmail.com

About the author

Manish

Leave a Comment