Hello Friends आज हम बात करेंगे MD Course के बारे में यदि आप भी एक अच्छे Medicine के जानकार Doctor बनना चाहतें हैं तो आपको MD कोर्स के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है। क्यों कि यादि आपको इसके बारें में पूरी जानकारी होगी तभी आप एक अच्छें MD Course के Doctor बन सकतें हैं तो यदि आप MD Course के बारें में विस्तार पूर्वक पढना चाहतें हैं तो आप हमारे द्वारा दियें गये इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक पढें।
MD की full form “Doctor of Medicine” होती है। MD को हिंदी में (महाप्रबन्धक) भी कहा जाता है। MD की Degree को Medical के क्षेत्र में बहुत ही उच्चतम माना जाता है। इस Degree को जो भी व्यक्ति करता है उसे Medicine के बारें काफी जानकारी हो जाता हैं जिससे वह आपने आनुसार दवाओं को बना भी सकता है।
हम आपको बता दें कि MD एक Doctor की Degree होती है जो कि 3 वर्षों का होता है, जो अमेरिका कनाडा सहित कई देशों में मेडिकल कॉलेज के द्वारा चिकित्सको को दिया जाता इसे कोई भी Candidates, जो इस Degree को करना चाहता हैं वह कर सकता है Doctor of Medicine (MD) एक बहुत ही Popular Course होता हैं जिसे करने के बाद आप एक Doctor आसानी से बन सकतें है। MD एक उच्चतम Medical Degree होती है जो M.B.B.S. डिग्री धारक को Medicine और Sargon के क्षेत्र में जानकारी हो जाने के बाद इस Degree को कर करते है। एक Doctor बनना बडे ही गर्व बात होती है लेकिन एक Successful और अच्छा Doctor बनना इतना आसान नहीं है MD Course को करने के लिए आपको बहुत जायदा मेहनत और लगन के साथ पढाई करना होगा।
MD के लिए योग्यता
- 10th अच्छी तरह से पढाई करके अच्छे Marks से पास करें।
- 12th की पढाई Physics, Chemistry, Biology के साथ Pass करें जिसमें आपके कम से कम 50% से 60% Marks होना चाहिए।
- English Subject में भी कम से कम 50% से 60% Marks होना चाहिए।
- इसके बाद आप MBBS करें जिसमें अच्छे Marks के साथ अच्छी Rank लायें।
- इसके बाद आप MD कर सकतें है।
MD में होने वाले Courses
- MD-Cardiology
- MD-Clinical Haematology
- MD-Clinical Pharmacology
- MD-Endocrinology
- MD-Gastroenterology
- MD-Medical Gastroenterology
- MD-Medical Oncology
- MD-Neonatology
- MD-Nephrology
- MD-Neurology
- MD-Neuro Radiology
- MD-Pulmonary Medicine
- MD-Rheumatology
Top 10 Medical Collage in India
- All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi
- Armed Forces Medical College(AFMC), Pune
- Christian Medical College(CMC), Vellore
- Maulana Azad Medical College(MAMC), Delhi
- University College of Medical Sciences and GTB Hospital , Delhi
- Sri Ramchandra Medical College and Research Institute(SRMC), Chennai
- Seth G S Medical College, Mumbai
- Jawaharlal Nehru Medical College (AMU), Aligarh
- Kasturba Medical College (KMC), Manipal
- Institute of Medical Sciences (BHU), Varanasi
तो दोस्तों कैसी लगी हमारी यह MD Course की जानकारी मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारी यह Post काफी पसंद आई होगी। तो आप यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं। अगर आपको इससे सम्बन्धित जानकारी या अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए Comment Box के माध्यम से सूचना पहुँचा सकते।
Leave a Comment