HTET

Haryana Current Affairs January 2018

HARYANA CURRENT AFFAIRS JANUARY

HARYANA CURRENT AFFAIRS JANUARY  – के 5 महत्वपूर्ण प्र्शन। हमने आपकी सहायता के लिए कुछ प्र्शन की LIST तैयार की है जोकि HARYANA CURRENT AFFAIRS JANUARY 2018 से जुडी हुए है ये सभी प्र्शन हटत 2019 की परीक्षा मै आने वाले है। कुछ लोग जो हमारी को डेली विजिट करते है उनकी मदद करने के लिए ये गेस वर्क तैयार किया गया है। कृपया करके निचे दिए गए सभी प्रश्नो को ध्यान से पड़े।

QUESTION – 1  बनारस के फूलपुर क्रिकेट स्टेडियम में ले गए दिव्यांग क्रिकेट गोल्ड कप पर किस टीम ने कब्जा जमाया ?

ANSWER – हरियाणा की टीम ने ।

DETAIL ABOUT FIRST QUESTION

  1. हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 10 विकेट से हराकर ट्रोफी पर कब्जा जमाया ।
  2. फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट असोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से गोल्ड कप का आयोजन कराया गया था । 26 जनवरी से शुरू हुए गोल्ड कप में 6 टीमों ने भाग लिया था । हरियाणा व उत्तरप्रदेश की टीम फाइनल में पहुंची थी ।
  3. फाइनल प्रदेश टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । टीम 18 ओवर में 83 रन पर आल आउट हो गई । लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने 6 ओवर में 84 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया । बेहतर प्रदर्शन करने पर हरियाणा टीम में शामिल फरीदाबाद के खिलाड़ी यशपाल शर्मा को मैन ऑफ द सिरीज जबकि कप्तान दीपक भड़ाना को मैन ऑफ द मैच का इनाम मिला ।

प्रशन – 2 श्रम व रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 फरवरी किस योजना के तहत प्रदेश में एक साथ पांच कैंटीनों का उद्घाटन करेंगे । इन कैंटीनों में गरीबों को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा ?

उत्तर – अंत्योदय आहार भोजन योजना के तहत

MORE INFORMATION REGARDING ABOVE LISTED QUESTION

  1. इन 5 कैंटीनों में से दो कैंटीन गुरुग्राम , एक – एक कैंटीन फरीदाबाद , यमुनानगर और हिसार में खोली जाएंगी । गुरुग्राम में यह कैंटीन भूतेश्वर मंदिर के पास तथा भीम नगर के रैन बसेरे में खोली जाएंगी ।

QUESTION – 3 हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने यूरिया खरीद के लिए आधार कार्ड नहीं होने पर किस पहचान पत्र को मान्यता दी है ?

ANSWER – मतदाता पहचान पत्र और किसान कार्ड

NEXT STATEMENT – 4 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में संत रविदास की 641वीं जयंती के राज्य स्तरीय समरसता दिवस समारोह के दौरान किन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए कैथलवासियों को नायाब तोहफा दिया ?

REPLY – 50 करोड़ रुपये की 16 विकास परियोजनाओं का

DETAILS:

  1. मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किए गए विकास परियोजनाओं में हुडा के 21 सैक्टर में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम जिस पर 12 करोड़ 31 लाख 21 हजार रुपये की धनराशि खर्च की गई है ।
  2. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के देवबन में 3 करोड़ 9 लाख रुपये केवी सब स्टेशन , सिरसल में 2 करोड़ 94 लाख से गांव पबनावा में 2 करोड़ 15 लाख रुपये के गांव हरनौली में 3 करोड़ 43 लाख के स्थापित किए गए 33 केवी सब स्टेशनों का उद्घाटन किया ।
  3. गांव कैलरम में बनाए गए हर्बल पार्क का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया । इस पर 23 लाख 60 हजार रुपये खर्च किए गए हैं ।

NEXT – 5 गुरुग्राम में हरियाणा रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी ( हरेरा HRERA ) के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभालेंगे ?

उत्तर – IAS खंडेलवाल

Haryana Current Affairs  January  के ये प्र्शन अक्सर exam मै पूछे जाते है और में आशा करता हु कि ये आपको परीक्षा मई उत्तीर्ण होने में मदद करेंगे।  अगर आपको और किसी प्रकार के सहायता चाहिए तो आप हमे contact करे। हमारा email address है pdffiles.in@gmail.com

About the author

Manish

Leave a Comment